नोटपैड के 5 + मज़ेदार टिप्स & ट्रिक
( Notepad trick in hindi )
नोटपैड के 5 + मज़ेदार टिप्स & ट्रिक ( Notepad trick in hindi ) |
Notepad tricks in hindi
#1 Creat fake window Error:
दोस्तों इस ट्रिक का use कर के आप prank कर सकते है अपनी window में एक fake error msg show कर सकते है |
1. सबसे पहले आपको अपने computer में नोटपैड को open कर लेना है
2. अब निचे दिए गये code को नोटपैड में copy कर दे
X=MSGBOX(“YOUR WINDOWS WILL RESTART NOW. PLS PRESS OK BUTTON.”,0+16,”VIRUS DETECTED”)
3. code को paste करने के बाद फाइल को filename.vbs extension के साथ साथ save कर दे
4. अब एक fake window error के लिए फाइल पर double click करे
#2 Shutdown your friends computer prank:
दोस्तों इस ट्रिक का use करके आप अपने frinds का computer / laptop को shutdown कर सकते है | बस आपको notepad की फाइल बना कर किसी भी तरह अपने frinds के computer में send करनी है
1. सबसे पहले अपने नोटपैड को open करना है
2. अब निचे दिए गये code को copy करना है
@ECHO OFF
MSG * I don't like you you ugly face
SHUTDOWN -C “you stupid man” -S
3. अब code को paste करने के बाद फाइल को filename.bat extension के साथ save कर दे
4. अब फाइल को आप अपने frind के computer में email से भी send कर सकते है या फिर अपने आप डाल सकते है, अब जैसे ही आपका frind इस फाइल पर click करेगा उसका computer shutdown हो जायेगा
#3 make computer speakable:
दोस्तों आप इस ट्रिक का use कर के अपने computer से अपना welcome करा सकते है, जैसे ही आप अपना computer on करोगे तो आपका computer on होते है आपका नाम लेगा | app जो बुलवाना चाहाते है उस msg को msg box में type करना होगा
1. सबसे पहले नोटपैड को open करे
2. अब निचे दिए गये code को copy कर ले
Dim speaks, speech
speaks="Welcome to your PC, enter your name Have a nice day sir"
Set speech=CreateObject("sapi.spvoice")
speech.Speak speaks
3. अब code को नोटपैड में paste कर दे और फाइल को filename.vbs extension के साथ save कर दे
4. अब अगर आप windows xp use करते है तो इस address पर जा कर फाइल को save कर दे
for windows xp > C:\Documents and Settings\All Users\Start Menu\Programs\Startup (in Windows XP)
अगर आप windows 7, 8, 10 use करते है तो इस address पर जा कर फाइल को save कर दे
for windows 7, 8, 10 > C:\Users\ {User-Name}\AppData\Roaming\Microsoft\Windows\Start Menu\Programs\Startup
now you are done अब जैसे ही आप अपने computer को on करेगे तो आपका copmputer on होते ही आपका नाम लेगा
#4 Test Your Antivirus:
दोस्तों इस ट्रिक का use कर के आप अपने Antivirus का पता लगा सकते है की आपका Antivirus work कर रहा है या नहीं
1. सबसे पहले notepad को open करना है
2. अब निचे दिए code को copy करना है
X5O!P%@AP[4PZX54(P^)7CC)7}$EICAR-STANDARD-ANTIVIRUS-TEST-FILE!$H+H*
3. अब code को paste कर के फाइल को filename.com extension के साथ save कर दे
4. अब इस फाइल पर double click करे अगर आपको antivirus alert का msg मिला तो antivirus work कर रहा है, अगर msg नही मिला तो आपका antivirus poroper work नही कर रहा है |
#5 Creat Matrix Running Code screen:
इस ट्रिक का use कर के आप अपनी स्क्रीन पर matrix code को run करा सकते है, जैसा अपने किसी movie में हैकर को देखा होगा
1. सबसे पहले notepad को open करे
2. सब निचे दिए गये code को copy कर ले
@echo off
color 02
:start
echo %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random%
goto start
3. अब code को नोटपैड में paste कर ले और फाइल को matrix.bat extension के साथ save कर ले
4. अब जैसे ही आप फाइल पर double click करेगे तो आपकी computer स्क्रीन पर matrix code run होना start हो जायेगे
#6 Keyboard LED Dance:
दोस्तों इस ट्रिक का use करे के आप अपने keyboard की lights को on-off on-off कर सकते है
1. सबसे पहले notepad open करे
2. अब निचे दिए गये code को copy कर ले
SET WSHSHELL =WSCRIPT.CREATEOBJECT(“WSCRIPT.SHELL”)DOWSCRIPT.SLEEP 100WSHSHELL.SENDKEYS “{CAPSLOCK}”WSHSHELL.SENDKEYS “{NUMLOCK}”WSHSHELL.SENDKEYS “{SCROLLLOCK}”LOOP
3. अब code को paste कर ले और फाइल को keydance.vbs extension के साथ save कर दे
4. अब जैसे ही आप फाइल पर double click करेगे तो आपके keybord की lights dance करना start कर देगी
#7 Hacking Message Constantly Repeat on your frind computer:
दोस्तों इस ट्रिक का use कर के आप अपने frind के computer में hacking msg को show करा सकते है उसको लगेगा की मेरा computer hack हो गया है | इसके लिए एक notepad फाइल बना कर आपको अपने frind के computer में फाइल को send करना होगा
1. सबसे पहले notepad open करे
2. अब निचे दिए गये code को copy करे
3. अब notepad में code को paste कर दे और फाइल को filename.bat extension के साथ save कर दे
4. अब फाइल को frind के computer में send करनी है, जैसे ही फाइल पर double click करेगा उसको को hacking wale msg बार बार show होते रहेगे |
Conclusion
दोस्तों आज अपने सिखा notepad के कुछ मजेदार टिप्स & ट्रिक | I hope आपको सब कुछ अच्छे से समज आगया होगा, अगर आपको कोई problem है तो आप मुझे comment कर के बता सकते है | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो आप इस को अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है |
अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Honey Studio की Websiteको Subscribe करना होगा| फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदाआपका दिन मंगलमय हो |
यह भी पढ़े>>>>
अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Honey Studio की Websiteको Subscribe करना होगा| फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदाआपका दिन मंगलमय हो |
यह भी पढ़े>>>>
0 Comments
Please Do Not Leav Any Spam Link In The Comment Box.
Thank You For Visiting.